News
“ शक्तिसरोवर “ कुन्हारी कोटा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “महाशिवरात्रि महोत्सव
महाशिवरात्रि महोत्सव
प्रजापिता ब्रहामाकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय “ शक्तिसरोवर “ कुन्हारी कोटा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम “महाशिवरात्रि महोत्सव” दिनांक 3 मार्च 2019 रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया l इस कार्यक्रम के तहत महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर करीबन 15 वर्षो के बाद पुरे कोटा शहर में पहलीबार शिव जयन्ती महोत्सव में वाहन रैली का तथा पुरे 9 झाँकीयों के साथ, 100 दो पहिया वाहन व् 40 चार पहिया वाहन, व् 2 रथ के साथ महा रैली का महा-आयोजन किया गया l इसका शुभारम्भ कोटा के मुख्य सेवाकेंद्र शक्तिसरोवर से हुआ तथा समापन भी यहाँ ही हुआ l 
महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारम्भ बी.के. उर्मिला बहन में शिव अमृतवाणी “मुरली” सुनाकर आरंभ किया , व् शिव परमात्मा को भोग लगाया गया , साथ ही बहन पूजिता के द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया – सूरज जब पलके खोले मन नम: शिवाय बोले तथा शिव पिता का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ टीचर्स बहनों के साथ मिलकर मनाया गया l साथ ही एक छोटे से बच्चे ने गीत गाकर पुरे महफिल को और भी उजागर कर दिया , तथा पुरे कार्यक्रम बी.के. अमित भाई जी ने ( फ.ऍम. rj ) किया और भारत फिर भरपूर बनेगा गीत गाकर पूरे महफिल खूबसूरत बना दिया l यह शिव रात्रि का पर्व पूरे इंदौर जोन में “ विष विनाशक है शिवरात्रि ” के रूप में मनाया गया , जिसके तहत सभी लोगों ने अपने अन्दर के अक और धतूरे रुपी अवगुण को एक पत्र लिखकर शिव जी पर अर्पित किया l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में – कोटा के इतिहास में पहली बार कोटा शहर के राजा इजराज सिंह जी की धर्मपत्नी व् कोटा शहर की युवरानी श्रीमती कल्पना देवी जी ( पूर्व सांसद, लाडपुरा विधायक भी है ) को आमंत्रित किया गया , तथा डॉ. भ्राता अजित धाकड़ जी को व् भ्राता शम्भू दयाल मीणl जी( a.d.m.) को आमंत्रित किया गया ,व् कोटा संभाग प्रभारी बी.के. उर्मिला बहन सहित इन सभी अतिथियों का स्वागत तिलक, बैच , गुलदस्ते व् ओम शांति का पट्टा व् कैप पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया l साथ ही माननीय कल्पना देवी जी का शाल ओढ़कर सम्मान भी किया l तत्पश्चात छोटी से बहन अनवी ने शिवरात्रि का महत्व भी बताया l फिर बी.के. उर्मिला बहन ने सभी अतिथियों का शब्दों व् भावों के माध्यम से श्रृंगार किया l तथा युवरानी कल्पना देवी जी ने कहा की मेरा इस ब्रह्माकुमारी संस्था से बहुत पुराना रिश्ता है क्योकि ये बहने रक्षाबंधन के अवसर पर युवराज जी को राखी बंlधने आते है इसलिए इनका और हमारा बहुत ही पक्का रिश्ता है l इतना कहकर सभी ने मिलकर शिव ध्वजारोहण किया , तत्पश्चात शिव दर्शन झाँकी का रिबन काटकर उदघाटन किया , तथा शिव लिंग पर मलायार्पण किया , शिव जी के आरती भी की, यह झाँकी हम सभी को यही सन्देश दे रही है शिव जी की जटा से निकली गंगा हम ज्ञान गंगाए है , और हमें उसी की लगन में मगन होना है l तथा आये हुए सभी अतिथियो को ईश्वरीय सौगात व् ईश्वरीय प्रसाद भी दिया गया l तत्पश्चात युवरानी कल्पना देवी जी ने महाशिवरात्रि शोभा यात्रा को शिव ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया और अपनों गूड विस्हेस प्रदान की l
शोभायात्रा का प्रारंभ प्रात: 10 बजे हुआ, यह शोभायात्रा वाहन रैली पर आधारित है , इसमें सर्व प्रथम पायलेट गाड़ी , फिर सभी दो पहिया वाहन, फिर 2 रथ शिव लिंग के साथ , फिर सभी झांकियां , जिसमे सर्व आत्माओं का पिता परमात्मा , शिव और शंकर में अंतर , पुरुषोतम संगमयुग , स्वर्णिम भारत , स्वछता अभियान , त्रि- मूर्ति , 5 विकार , महाकाल आदि सभी चैतन्य झाँकियो का पुरे कोटा शहर में अवलोकन कराया गया , जगह – जगह पर सभी शोभायात्रा में आने वाले भाई – बहनों का व् सभी झांकियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया , इसप्रकार यह शोभा यात्रा पुरे कोटा में प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तकशहर में छाकर लगाया तथा सभी को गीतों व् शब्दों के माध्यम से शिव परमात्मा का परिचय बी.के. अमित भाई जी ने दिया , इस झाँकी ने पुरे शहर में ब्रहामाकुमारी का पैगाम बहुत ही हर्ष व् खुशी , उमंग – उत्साह के साथ दिया गया, इस कार्यक्रम में तक़रीबन 500 भाई – बहन शामिल हुए सभी कार्यक्रम की बहुत ही अच्छी शोभा बढाई, इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ 

Brahmakumaris kota
Tilak to Lok Sabha Speaker Shri Om Birla Ji
Kota (RJ)- भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने लोकसभा स्पीकर भ्राता ओम बिरला जी को तिलक लगाया तथा दीपावली की बधाई दी -On Bhai Dooj, Brahma Kumaris sisters applied tilak to Lok Sabha Speaker Shri Om Birla ji and congratulated him on Diwali.
Brahmakumaris kota
लोकसभा अध्यक्ष को राखी बांधते हुए -Tying Rakhi to Lok Sabha Speaker
लोकसभा अध्यक्ष भ्राता ओम बिरला को राखी बांधते हुए बीके उर्मिला एवम बीके ज्योति
News
7th Dec 2019: WAAH ZINDAGI WAAH BY BK E.V. GIREESH
-
News7 years agoKota: Khushiyon Ka Big Bazaar BY BK Shaktiraj Singh
-
News9 years agoRajyoga Shivir
-
Brahmakumaris kota3 years agoTilak to Lok Sabha Speaker Shri Om Birla Ji
-
News6 years agoसांगोद में हरित भारत स्वच्छ भारत के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया
-
News9 years agoMother’s Day
-
News7 years agoKota (RJ) – Alvida Tanav Shivir by BK Poonam Behen
-
News8 years agoGOODBYE STRESS
-
News6 years agoमाननीय भ्राता ओम बिड़ला जी ( लोक सभा अध्यक्ष तथा सांसद, कोटा ) को ईश्वरीय तिलक एवं रक्षा सूत्र बांधते हुए बी.के. उर्मिला बहन














